ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज़ हो चुका है. गुरुवार को ब्रिटेन के युवराज प्रिंस चार्ल्स ने बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में खेलों की शुरुआत की.
उद्घाटन समारोह में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने तिरंगा लेकर स्टेडियम में भारतीय दल की अगुवाई की.
8 अगस्त तक चलने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में 72 देशों और क्षेत्रों से पांच हजार से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. 19 खेलों में इस बार कुल 280 मेडल हैं.
ब्रिटेन में इससे पहले 2014 में ग्लासगो और 2002 में मैनचेस्टर में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हुआ था.
क्रिकेट की वापसी
इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की वापसी हुई है. हालांकि सिर्फ महिला क्रिकेट को ही जगह मिल पाई है. यह पहला मौका है जब कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट खेला जाएगा. पहला मैच 29 जुलाई को भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा.
इससे पहले 1998 के कुआलालम्पुर कॉमनवेल्थ खेलों में पुरुष क्रिकेट के मुक़ाबले हुए थे, तब 50 ओवरों के मैच में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. दक्षिण अफ्ऱीकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सिल्वर और न्यूज़ीलैंड की टीम ने ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया था.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस बार कॉमनवेल्थ खेलों में महिला क्रिकेट को शामिल कराया है.
इस बार मुक़ाबले 20-20 ओवरों के खेले जाएंगे. मेजबान टीम होने के चलते इंग्लैंड अपने आप क्वालिफ़ाई कर गई है. इंग्लैंड के अलावा मौजूदा महिला क्रिकेट की पांच सर्वश्रेष्ठ टीम – ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्ऱीका और पाकिस्तान को आईसीसी की महिला टी-20 रैंकिंग के आधार पर प्रवेश मिला है जबकि श्रीलंकाई टीम ने क्वालिफ़ाईंग टूर्नामेंट जीत कर प्रवेश किया है, वहीं वेस्ट इंडीज़ द्वीप समूहों में बारबेडॉस की टीम को 2019 का टी-20 ब्लेज़ टूर्नामेंट जीतने के आधार पर प्रवेश मिला है.
इनमें श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्ऱीका ग्रुप बी में शामिल है जबकि भारत, ऑस्ट्रेलिया, बारबेडॉस और पाकिस्तान की टीम ग्रुप ए में हैं.
भारत ने 2010 में 19वें कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी की थी. भारत ने इसमें 38 गोल्ड, 27 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज़ समेत पहली बार मेडल का शतक बनाते हुए रिकॉर्ड 101 मेडल अपने नाम किए थे.
1934 से लेकर 2018 तक भारत ने कुल 503 मेडल जीते हैं. इनमें 181 गोल्ड, 173 सिल्वर और 149 ब्रॉन्ज़ शामिल है.
-एजेंसी