ब्रिटेन की दिग्गज हेल्थकेयर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर की बिक्री पर पूरी दुनिया में प्रतिबंध लग सकता है। कंपनी पहले ही अमेरिका और कनाडा में इसकी बिक्री बंद 2020 में कर चुकी है। अमेरिकी रेग्युलेटर्स ने दावा किया था कि उन्हें कंपनी के बेबी पाउडर में कैंसर पैदा करने वाले तत्व मिले हैं।
इस खुलासे के बाद कंपनी का आफत बढ़ गई हैं। कंपनी के खिलाफ 34,000 से अधिक मामले चल रहे हैं। इनमें कई महिलाएं भी हैं जिनका दावा है कि उन्होंने कंपनी का बेबी पाउडर यूज किया और बाद में उन्हें ओवेरियन कैंसर हो गया। हालांकि जॉनसन एंड जॉनसन ने इस बात का खंडन किया है कि उसका बेबी पाउडर नुकसानदायक है। उसका कहना है कि उत्तरी अमेरिका में बिक्री में गिरावट के कारण उसने इसे वहां से हटाया था।
क्या है टैल्क
टैल्क दुनिया का सबसे सॉफ्ट मिनरल है और यह कई देशों में बनता है। पेपर, प्लास्टिक्स और फार्मास्यूटिकल्स सहित कई इंडस्ट्रीज में इसका व्यापक इस्तेमाल होता है। इसका इस्तेमाल नैपी रैश और दूसरी तरह के पर्सनल हाइजीन में होता है। कई बार इसमें एसबस्टस मिला होता है जो शरीर में कैंसर पैदा कर सकता है।
गार्डियन की एक खबर के मुताबिक दुनियाभर में इसकी बिक्री रोकने के लिए शेयरहोल्डर वोट की तैयारी की जा रही है। लंदन के निवेश प्लेटफॉर्म Tulipshare ने इसका प्रस्ताव दिया है। यह प्रस्ताव अमेरिका की सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमेटी (SEC) को भी भेजा गया है। उससे पूछा गया है कि कंपनी की अप्रैल में होने वाली सालाना मीटिंग से पहले ऐसा करना जायज है या नहीं।
अरबों डॉलर का मुआवजा
इस बीच कंपनी ने भी अमेरिकी रेग्युलेटर को पत्र लिखकर शेयरहोल्डर रिजॉल्यूशन को अवैध मानने का अनुरोध किया है। उसका कहना है कि इससे कंपनी के खिलाफ दुनियाभर में चल रहे मुकदमों पर असर पड़ेगा। जॉनसन एंड जॉनसन पहले ही दुनियाभर में अरबों डॉलर का मुआवजा दे चुकी है।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.