केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को गुजरात पहुंचे हैं। अपने इस दौरे के दौरान वह अहमदाबाद में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इनमें से एक वह अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट में भी पहुंचे। अहमदाबाद में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट के शुभारंभ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि समाज में जेल को जिस दृष्टि से देखा जाता है उस दृष्टि को भी बदलने की जरूरत है, जेल में हर कैदी स्वभाव से अपराधी नहीं होता है। जेल ड्यूटी मीट 3 दिन तक चलने वाली है। यहां पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।
‘दंड की प्रक्रिया बहुत जरूरी’: अमित शाह
जेल ड्यूटी मीट में अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा, “दंड की प्रक्रिया बहुत जरूरी है क्योंकि दंड नहीं होगा तो भय नहीं और भय नहीं होगा तो अनुशासन नहीं होगा। समाज में जेल को जिस दृष्टि से देखा जाता है उस दृष्टि को भी बदलने की जरूरत है। जेल में हर कैदी स्वभाव से अपराधी नहीं होता है कई बार कुछ घटना ही ऐसी हो जाती है कि उनको अलग-अलग प्रकार के गुनाह में शामिल होना पड़ता है और उन्हें सजा भी होती है।”
स्मार्ट स्कूल का किया उद्घाटन
जेल ड्यूटी मीट के शुभारंभ पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट 3 दिन तक चलने वाली है यहां पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है। देशभर से लगभग 1000 से ज्यादा खिलाड़ी यहां पर आए हुए हैं।” बता दें, अमित शाह ने अपने गुजरात दौरे के दौरान जेल ड्यूटी मीट से पहले अहमदाबाद में स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन किया था। गृह मंत्री का यह गुजरात दौरा अमह माना जा रहा है, क्योंकि आने वाले दिनों में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
-एजेंसी