भारतीय नौसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर (एमआर) पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी की 25 जुलाई 2022 से शुरू होगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joininsiannavy.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए रजिस्टर्ड डाक के जरिए आवेदन नहीं किया जा सकता है। अभ्यर्थी आवेदन से पहले जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें। इन पदों के लिए पुरुष और महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई है।
रिक्त पदों की संख्या
अग्निवीर (एमआर)– 200 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं। अभ्यर्थी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
आवेदक की उम्र 1 दिसंबर 1999 से 31 मई 2005 के बीच होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और पीएफटी के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा के जरिए मेरिट तैयार की जाएगी। उसके आधार पर आगे की चयन प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी को बुलाया जाएगा।
इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि– 25 जुलाई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि– 30 जुलाई
ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joininsiannavy.gov.in पर जाएं।
2.मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
3.अब संबंधित पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें।
4.आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
5.अब सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें।
-एजेंसी