मेटा ने सोशल मीडिया ऐप थ्रेड्स लॉन्च किया था। लेकिन तीन हफ्तों में ही यूजर्स के बीच इस ऐप की लोकप्रियता तेजी से कम हुई है। मार्केट इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टॉवर के अनुसार, प्लेटफॉर्म ने डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या में अपने उच्चतम स्तर से करीब 70% की गिरावट दर्ज की है।
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, थ्रेड्स के डेली एक्टिव यूजर्स 1.3 करोड़ हैं, जो 7 जुलाई को 4.4 करोड़ थे। सेंसर टॉवर के अनुसार, यूजर्स द्वारा एप पर बिताया औसत दैनिक समय केवल 4 मिनट है। जबकि लॉन्चिंग के दिन यह समय 19 मिनट का था।
मेटा ने थ्रेड्स को 5 जुलाई को लॉन्च किया था। कंपनी के अनुसार, लॉन्चिंग के एक हफ्ते में ही 10 करोड़ यूजर्स जुड़े थे। वहीं, ट्विटर पर 20 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं और औसत समय 30 मिनट है।
– एजेंसी