भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर, पालघर, नासिक, पुणे और रत्नागिरी के लिए 14 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया है साथ ही भारी बारिश की भविष्यवाणी भी की है.
वहीं विभाग ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
महाराष्ट्र के साथ साथ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश का तटीय इलाक़ा, तेलंगाना और कर्नाटक में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
महाराष्ट्र के एसडीएमडी के अनुसार, एक जून से अब तक कुल 76 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा राज्य में बारिश के चलते 838 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.
बारिश के कारण कुंडलिका समेत राज्य की कई नदियां चेतावनी के स्तर पर पहुंच गई हैं.
गुजरात में भी पूर्णा नदी खतरे के निशान से ऊपर चल रही है जिसके चलते नवसारी शहर में 1700 लोगों को शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नवसारी के जिलाधिकारी अमित प्रकाश यादव ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.