यूपी विधानसभा 2022: लखीमपुर खीरी में कोई भी बटन दबाने पर निकली कमल की पर्ची, कई जगह मतदान का बहिष्कार

Politics

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज चौथे चरण का मतदान जारी है। लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में आज वोटिंग हो रही है। चुनाव के चौथे चरण में कई जगह सरकार की कार्यशैली से नाराज लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया तो लखीमपुर खीरी में मतदान के दौरान कोई भी बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकल ली थी, जिससे चुनाव काफी देर तक बाधित रहा ।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में अजीब मामला देखने को मिला। लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 85 पर । मतदान के दौरान कोई भी बटन दबाने से कमल की पर्ची निकल रही थी, जिसको लेकर मतदान दो घंटा बाधित रहा।

वहीं उन्नाव में कई जगह मतदान का बहिष्कार किया गया है। चुनाव आयोग एवं पुलिस के अधिकारी बहिष्कार कर रहे लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि सरकार की योजनाएं हमारे क्षेत्र तक नहीं आ पाई हैं। वहीं लखनऊ में कर्मचारियों ने खराब खाना देने का आरोप लगाया है।

-ऐजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.