आगरा: ताजमहल के पास नो फ्लाई जोन से गुजरा तेज रफ्तार विमान, पर्यटकों में मचा हड़कंप

स्थानीय समाचार

आगरा: सोमवार को शाहजहां के उर्स का दूसरा दिन था। भारी संख्या में पर्यटक ताज महल पहुंचे थे लेकिन ताजमहल परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ताजमहल की जमुना किनारे स्थित मीनार के बेहद करीब से एक विमान निकलता हुआ चला गया। जबकि नो फ्लाई जोन के चलते ताजमहल के इतने करीब से कोई भी विमान नहीं उड़ सकता है।

ताजमहल के पास से तेज रफ्तार विमान के गुजरने से पर्यटकों में खलबली मच गई लेकिन हर कोई जहाज को टकटकी लगाए हुए देखता रहा। पर्यटकों में मचा हड़कंप और ताजमहल की बेहद नजदीक से हवाई जहाज के उड़ने की सूचना काफी देर बाद ताज़ की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा एजेंसियों को हुई लेकिन नो फ्लाइंग जोन में हवाई जहाज के उड़ने से ताज़ की सुरक्षा पर बड़ा सवाल जरूर खड़ा हो गया है।

इस बारे में सीआईएसएफ के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेई का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में अभी नहीं आया है। अगर ऐसा हुआ है तो हम इसकी जांच कराएंगे।