आगरा। आगरा में होने जा रहे G-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए जी20 समूह के देशों से मेहमानों का आना शुरू हो गया है। जी20 देशों का डेलिगेशन खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचा। इस डेलिगेशन में लगभग 125 मेहमान शामिल हैं जिनका भव्य रुप से आतिथ्य सत्कार किया गया।
ब्रज नृत्य, शहनाई वादन, पुष्प वर्षा, गुब्बारे और छोटे-छोटे बच्चों ने डेलिगेशन का स्वागत किया। सभी मेहमानों को एयरपोर्ट से रथों में ले जाया जा रहा है। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान ड्रोन से G20 डेलिगेशन में शामिल मेहमानों के ऊपर पुष्प वर्षा की जा रही है।