आगरा: राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की भव्य शोभायात्रा ने मन मोहा, शामिल हुए सैकड़ों शहरवासी

विविध

क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा शहीद स्मारक पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी और कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय हस्तियों ने किया महाराणा प्रताप को नमन

आगरा। क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा राष्ट्रपुरुष महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को शहीद स्मारक पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी और राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में जहाँ राष्ट्रीय स्तर की हस्तियों ने वीर महाराणा प्रताप के शौर्य और पराक्रम को नमन किया, वहीं शहीद स्मारक से क्षत्रिय सदन तक निकाली गई भव्य शोभायात्रा में सामाजिक सद्भाव, समरसता और राष्ट्रीय सरोकारों की झलक देखने को मिली।

घोड़ों, ऊँटों, बैंड बाजों और गगनभेदी जयकारों के साथ महाराणा प्रताप, भामाशाह, चेतक, रानी लक्ष्मीबाई, पन्नाधाय, महाराजा अग्रसेन, महर्षि परषुराम, गुरु गोविंद सिंह और महावीर स्वामी सहित दो दर्जन झांकियों ने सबका मन मोह लिया। राह में जगह-जगह स्वागत किया गया।

शोभा यात्रा का शुभारंभ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह एवं बलवंत एजुकेशनल सोसायटी के सचिव युवराज अम्बरीश पाल सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर और महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया।

इस दौरान केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री कुंवर राघवेंद्र सिंह राजू, महापौर नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक छोटेलाल वर्मा, फुपुक्टा अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान, संत माता कांता देवी, पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, सत्यमित्रा नंद स्वामी, आशुतोष सिंह, श्याम भदौरिया, हितेंद्र प्रताप सिंह, डिप्टी कमिश्नर विशाल पुंडीर, शैलू जादौन, दिनेश सिकरवार, आरपी सिंह जादौन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष भंवर सिंह चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष जवाहर सिंह जादौन, कार्यक्रम संयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान, महामंत्री गजेंद्र सिंह परमार, कोषाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह सिकरवार, सह संयोजक बृजेश सिसोदिया और वीरेंद्र सिंह तौमर, पार्षद शरद चौहान, जीपी ठाकुर, महेश राघव ने अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व जिलाध्यक्ष विजय पाल सिंह चौहान एडवोकेट और महामंत्री गजेंद्र परमार ने संचालन किया।

पूरे राष्ट्र का गौरव हैं महाराणा प्रताप

क्षत्रिय सभा द्वारा शहीद स्मारक पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि अकबर महान नहीं, महाराणा प्रताप महान हैं। राष्ट्रीय स्तर के अन्य वक्ताओं ने महाराणा प्रताप को राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा के लिए अनथक लड़ाई लड़ी और सब के लिए शौर्य, एकता और प्रेरणा का स्रोत बन गए। वह किसी एक जाति या धर्म के नहीं, पूरे राष्ट्र के गौरव हैं।

बही काव्यधारा..

क्षत्रिय सभा द्वारा प्रातः बेला में क्षत्रिय सदन पर हवन-पूजन के बाद दोपहर को शहीद स्मारक पर आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में ख्याति प्राप्त कवि सतीश मधुप के संचालन में अजय अंजाम, मनोज चौहान, विकास सिंह बौखल, योगिता चौहान, पवन आगरी और विपिन चौहान मन ने महाराणा प्रताप के शौर्य और वीरता को व्यक्त कर सबको भाव विभोर कर दिया।

आगरा के विपिन चौहान मन की इन पंक्तियों ने सबका दिल जीत लिया- “उस नर नाहर ने मातृभूमि का पूरा कर्ज उतारा था। राणा प्रताप मेवाड़ गगन पर चमका एक सितारा था।”

मैनपुरी के मनोज चौहान की इन पंक्तियों को भी सबकी वाहवाही मिली- “उनके शौर्य और स्वाभिमान पर नहीं किसी को शंका थी। उस अकेले बबर शेर ने फूँकी मुगलों की लंका थी।”

-up18 News