लॉस एंजिल्स में आयोजित हुए 2024 के ग्रैमी अवॉर्ड में देखने को मिला भारतीयों का जलवा

Entertainment

शंकर महादेवन के म्यूज़िक बैंड ‘शक्ति’ के ‘दिस मूमेंट’ एल्बम को बेस्ट ग्लोबल म्यूज़िक एल्बम का ग्रैमी अवॉर्ड मिला है. जाकिर हुसैन और शंकर महादेवन के बैंड शक्ति की धूम ग्रैमी 2024 में देखने को मिली. ये एक फ़्यूजन बैंड है. इस कैटेगरी में बोकांते, सुज़ाना बाका, डेविडो और बर्ना बे जैसे कलाकारों का नॉमिनेशन था. बांसुरीवादक राकेश चौरसिया ने भी एक साल में ही 2 ग्रैमी अपने नाम कर लिए.

इसके अलावा इस बार तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ग्रैमी के लिए नॉमिनेट हुए थे लेकिन उनका गाना अवॉर्ड जीत नहीं सका. वहीं सबसे ज्यादा ग्रैमी की बात करें तो फोब ब्रिजर्स ने 4 ग्रैमी जीते.

शानदार मौसिकी से देशवासियों का मनोरंजन करने वाले इन कलाकारों ने अब संगीत जगत के इस बड़े मंच पर देश का नाम रोशन कर दिया. आइये जानते हैं कि ग्रैमी अवॉर्ड 2024 में किन भारतीयों ने किन-किन कैटेगरीज में कौन-कौन से अवॉर्ड जीते. ये मौका बेहद खास इसलिए भी है कि किसी भी साल में इंडियंस ने इतने सारे ग्रैमी एक साथ नहीं जीते हैं.

देखें ग्रैमी 2024 विनर्स की पूरी लिस्ट

एलबम ऑफ द ईयर अवॉर्ड- टेलर स्विफ्ट (मिडनाइट)
बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- माइली साइरस (फ्लावर)
बेस्ट एलबम- एसजेडए (SOS)
रैप एलबम- किलर माइक (माइकल)
बेस्ट परफॉर्मेंस- कोको जोन्स (आईसीयू)
बेस्ट अफ्रीकी म्यूजिक परफॉर्मेंस- टायला (वाटर)
म्यूजिक वीडियो- द बीटल्स, जोनाथन क्लाइड, एम कूपर (आई एम ओनली स्लीपिंग)
पॉप डुओ/ग्रुप परफॉर्मेंस- एसजेडए, फोबे ब्रिजर्स (घोस्ट इन द मशीन)
ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस- जाकिर हुसैन, बेला फ्लेक, एडगर मेयर (पश्तो)
ग्लोबल म्यूजिक एलबम- शंकर महादेवन (शक्ति द मोमेंट)
अल्टरनेटिव म्यूजिक एलबम- बॉयजीनियस (द रिकॉर्ड)
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, क्लासिकल- ऐलेन मार्टोन
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन-क्लासिकल- जैक एंटोनॉफ
बेस्ट इंजीनियर्ड एल्बम, क्लासिकल- रिकार्डो मुटी और सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा
बेस्ट ब्लूग्रास एलबम- मौली टर्टल और गोल्डन हाईवे (सिटी ऑफ गोल्ड)
बेस्ट कंटेम्परेरी इन्स्ट्रमेंटल एलबम- बेला फेक, जाकिर हुसैन, एडगर मेयर, राकेश चौरसिया (एज वी स्पीक)
बेस्ट जैज परफॉर्मेंस एलबम- बिली चिल्ड्स (द विंड ऑफ चेन्ज)
बेस्ट प्रगतिशील आर एंड बी एलबम- एसजेडए (एसओएस)
बेस्ट जैज परफॉर्मेंस- समारा जॉय (टाइट)
बेस्ट कंट्री डुओ/ग्रुप परफॉर्मेंस- जैच ब्रायन, केसी मसग्रेव्स (आई रिमेंबर एवरीथिंग)
बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस- बॉयजीनियस (नॉट स्ट्रॉन्ग इनफ)
बेस्ट मेटल परफॉर्मेंस- मेटेलिका (72 सीजन्स)
बेस्ट रॉक एलबम- परमोर (दिस इज व्हाई)
बेस्ट रॉक सॉन्ग- बॉयजीनियस (नॉट स्ट्रॉन्ग इनफ)
बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एलबम- बॉयजीनियस (द रिकॉर्ड)
बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक परफॉर्मेंस- परमोर (दिस इज व्हाई)
बेस्ट म्यूजिकल थिएटर एलबम- सम लाइक इट हॉट
बेस्ट कॉमेडी एलबम- डेव चैपल (व्हाट्स इन अ नेम)

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.