आगरा: राधास्वामी सतसंग हजूरी भवन में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया गया । सम्पूर्ण परिसर को तिरंगी लाइट से सजाया गया और मुख्य कार्यक्रम हजूरी भवन के प्रांगण में परम पूज्य दादाजी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
परम पूज्य दादाजी महाराज ने प्रांगण में ध्वजारोहण किया और तीन बातों पर मुख्य रूप से जोर दिया जो निम्न हैं:-
1. आपस में प्रेम एवं सद्भाव
2. राधास्वामी दयाल के चरणों के प्रति समपर्ण
3. देश के लिये कुर्बान होने का जजबा
कार्यक्रम में पवित्र बानियों से पाठ हुआ और साथ ही वन्दे मातरम गीत भी गाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. सरन प्रसाद माथुर, डॉ. अतुल माथुर, सुमिर, सरल, सरस, सुश्री नवीन माथुर, श्रीमती दीपिका, श्रीमती इन्दु, सुश्री सुरीति, सुहानी, सुरीली उपस्थित थे। समस्त सतसंगी भाई बहनों ने बड़े उल्लास से सम्पूर्ण कार्यक्रम का आनन्द लिया और परमपूज्य दादाजी महाराज के चरणों में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
-up18news