भारतीय वायु सेना में शामिल हुआ पहला सी-295 विमान, रक्षा मंत्री रहे मौजूद

National

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में हिंडन वायु सेना स्टेशन पर एक समारोह का आयोजन कर इस विमान को आधिकारिक रूप से वायु सेना में शामिल किया गया.
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री पूर्व जनरल वीके सिंह ने कहा- “आज बहुत बड़ा काम हुआ है.”

क्या हैं खूबियां?

सी-295 समसामयिक तकनीक के साथ 5 से 10 टन क्षमता का परिवहन विमान है.

यह कुशल सामरिक परिवहन विमान है जो कई मिशन को पूरा कर सकता है. इस विमान को 11 घंटे तक की उड़ान क्षमता के साथ सभी मौसमों में संचालित किया सकता है.
इसे रेगिस्तान से लेकर समुद्री वातावरण तक दिन के साथ-साथ रात के दौरान युद्ध अभियानों में संचालित किया जा सकता है.

ये विमान सैनिकों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने और कार्गो की तरह भी काम करेगा.

Compiled: up18 News