इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुआ भारतीय टीम का पहला जत्था, रोहित शर्मा की रवानगी पर संशय बरकरार

SPORTS

इंग्लैंड दौरे पर एकमात्र टेस्ट मैच और तीन मैचों की टी20 एवं इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का पहला जत्था गुरुवार को रवाना हुआ। रवाना होने वाले खिलाड़ियों में वैसे सदस्य शामिल हैं जिन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह दी गई है लेकिन वह फिलहाल साउथ अफ्रीका सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान लोकेश राहुल भी साउथ अफ्रीका सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

गुरुवार को ही राहुल चोटिल होने के चलते दौरे से बाहर हो गए। लेकिन, रोहित के रवाना नहीं होने से उन पर संशय बना हुआ है। रोहित भी चोटिल होने के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज से बाहर रहे हैं। हालांकि ऐसा अनुमान है कि अगर वह फिट रहते हैं तो बाकी सदस्यों के साथ इंग्लैंड पहुंचेंगे। वह शुक्रवार को इंग्लैंड की फ्लाइट पकड़ सकते हैं।

पहले जत्थे में विराट

गुरुवार को बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों की तस्वीरें ट्वीट कीं जो साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में शामिल नहीं हैं और इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं। इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, शुभमान गिल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज और चेतेश्वर पुजारा शामिल हैं। कुल मिलाकर बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित 17 सदस्यीय टीम के आठ खिलाड़ियों की तस्वीरें ट्वीट कीं।

भारत दौरे की शुरुआत एजबेस्टन, बर्मिंघम में टेस्ट मैच से करेगा। यह पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच 1 से 5 जुलाई के बीच खेला जाएगा जो कि पूर्व में आयोजित पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा है। भारत इस सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है।

भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमान गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जाडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

-एजेंसियां