आगरा: शॉर्ट सर्किट की उठी चिंगारी से घर में लगी आग, हजारों का सामान जलकर हुआ राख

Crime

आगरा जनपद के थाना चित्राहाट क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला सुरई में एक घर में विद्युत बोर्ड में हुई शार्ट सर्किट की चिंगारी से घर में आग लग गई जिससे घर में रखा सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार धनीराम पुत्र झीगुरी प्रसाद गांव नगला सुरई थाना चित्राहाट के घर में शुक्रवार की रात को अचानक कमरे में लगे विद्युत बोर्ड में शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से भीषण आग लग गई। आग की लपटों को उठता देख परिवारिजनों में हड़कंप मच गया। एकत्रित परिवार के लोग एवं ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया मगर आग नहीं बुझी जिसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई

मौके पर दमकल गाड़ी के साथ पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने घर में लगी भीषण आग पर पानी डालकर बमुश्किल काबू पाया। तब तक घर में रखी 25 कुंटल सरसों में से करीब 6 कुंटल सरसों जलकर राख हो गई। वही दो कीमती मोबाइल, फ्रिज, कपड़े सहित अन्य हजारों का सामान जल गया समय रहते अन्य सामान को बचा लिया गया। आग के कारण पूरे मकान में दरार आ गई है। पीड़ित मकान स्वामी ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मुआवजे की गुहार लगाई है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.