तमंचा लेकर घूम रही थी महिला शिक्षक, बस एक फोन कॉल और पहुँच गयी जेल

Crime

तमंचा लेकर घूम रही एक महिला शिक्षक चर्चा का विषय बनी हुई है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने उससे तमंचा बरामद किया। आसपास लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

मामला मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के जेल चौराहे का है। यहां किसी ने पुलिस को सूचना दी कि एक महिला तमंचा लेकर जा रही है। इसके बाद पुलिस उस महिला के पास पहुंची। महिला कांस्टेबल ने उसकी तलाशी ली, तो उसके जीन्स से तमंचा बरामद हुआ। जिसे देखकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए। इस घटना की आसपास के लोगों ने वीडियो बना ली। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

[/video]

इस मामले में कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी महिला का नाम करिश्मा पुत्री पूरन सिंह यादव है। वह फिरोजाबाद की रहने वाली है। वह पेशे से टीचर बताई जा रही है। किसी ने उसके पास तमंचा देख लिया था। तभी इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते पुलिस मौके पर पहुंची, तो उसके पास से तमंचा बरामद किया।