दोष सिद्ध आतंकी का पिता कर रहा है समाजवादी पार्टी का प्रचार: सीएम योगी

Politics

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का रण छिड़ गया है। सभी राजनीतिक दल अब चौथे चरण की वोटिंग के लिए तैयारियां कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ एक चुनावी को सभा को संबोधित करने लखीमपुर खीरी पहुंचे। लखीमपुर खीरी में सीएम योगी ने बीजेपी की योजनाओं को गिनाते हुए सपा पार्टी पर जमकर हमला किया।

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी (सपा) के शासन में राज्य में हुए दंगों की याद दिलाते हुए दावा किया कि भाजपा की सरकार में राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बीते दिनों अहमदाबाद (गुजरात) विस्फोट मामले में अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है और उन आतंकियों में से एक आजमगढ़ के संजरपुर का है।

उन्‍होंने कहा, ‘उस आतंकी के पिता का सम्बन्ध सपा से है और वह सपा का चुनाव प्रचार कर रहा है। समाजवादी पार्टी की इन आतंकवादियों के प्रति संवेदना क्‍यों है, जो देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।’

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘भाजपा की डबल इंजन की सरकार के तहत लोगों को हर महीने राशन की डबल खुराक के साथ विभिन्न वस्तुएं मिल रही हैं। पहले यह सारा पैसा सपा के गुंडे हड़प जाया करते थे और लोगों को भूख से मरने के लिए छोड़ देते थे।’

सीएम योगी ने कहा पहले प्रदेश में महोत्सव का मतलब सिर्फ सैफई मोहत्सव से होता था लेकिन अब अयोध्या में दीपोत्सव, देव दीपावली और मथुरा के रंगोत्सव से होता है। मैं आप सब से पूछना चाहता हूं कि आप में से कितने लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। मैं आप सब का अभिनंदन करना चाहता हूं। ये लोग आरोप लगाते थे कि ये मोदी वैक्सीन, बीजेपी वैक्सीन है। इसी वैक्सीन ने ही हमारी जान बचाई। मुख्यंमत्री ने मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने जाएं।

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ सहित 9 जिलों में 23 फरवरी को वोटिंग होगी। इसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले में शामिल हैं।

चौथे चरण में सबसे अधिक 14 सुरक्षित सीटें हैं। इन सुरक्षित सीटों के नाम पूरनपुर, श्रीनगर, कस्ता, हरगांव, सिधौली, मिश्रिख, गोपामऊ, सफीपुर, सांडी, मोहान, मलिहाबाद, मोहनलालगंज, बछरावां और नरैनी हैं। एडीआर रिपोर्ट के अनुसार चौथे चरण में 621 में 231 यानी 37 फीसदी करोड़पति हैं। लखनऊ पश्चिम से आप उम्मीदवार राजीव बक्शी 56 करोड़ के साथ चौथे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.