दिल्ली समेत 8 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI के ठिकानों पर मंगलवार सुबह से ही छापेमारी जारी है। दिल्ली के शाहीन बाग में भी जांच एजेंसियों की टीम पहुंची है और PFI के नेताओं को हिरासत में लिया गया है। टेरर फंडिंग को लेकर ED, NIA की जांच तेज हो गई है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के निर्देश और पहले के इनपुट के आधार पर NIA और राज्य पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है।
पिछले इनपुट के आधार पर ही इस बार यह एक्शन जारी है। PFI के खिलाफ जांच एजेंसियों के हाथ कई सबूत लगे हैं जिसके बाद यह छापेमारी की जा रही है। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, दिल्ली, केरल, गुजरात, कर्नाटक और असम में छापेमारी शुरू है। इस बार भी पीएफआई के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।
एमपी पुलिस की ओर से भी पीएफआई के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 6 से 7 शहरों में छापेमारी शुरू है। एमपी एटीएस ने पीएफआई से जुड़े कई लोगों को हिरासत में लिया हैं।
महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई से भी पीआईएफ मेंबर्स की गिरफ्तारियां हुई हैं। जिसमें से दो को कल्याण और एक को भिवंडी से गिरफ्तार किया गया है। यह चारों ही PFI के एक्टिव मेंबर हैं। केरल में कन्नूर जिले में PFI से संबद्ध दुकान, ऑफिस और दूसरी जगहों छापे मारे गए हैं।
मतन्नूर और कन्नूर क्षेत्रों में सोमवार छापे मारे गए। पुलिस ने बताया कि यह छापे मुख्यत: पीएफआई नेताओं और कार्यकर्ताओं से जुड़ी दुकानों और प्रतिष्ठानों पर मारे गए। पीएफआई से जुड़े ऑफिस जो बंद थे उनकी भी तलाशी ली गई।
दिल्ली से 30 लोगों को हिरासत में लिया
राष्ट्रीय राजधानी में निजामुद्दीन और शाहीन बाग सहित कई स्थानों पर ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) से संबद्ध ठिकानों पर छापेमारी के बाद मंगलवार को 30 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने तड़के कई स्थानों पर छापेमारी की।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी में निजामुद्दीन और शाहीन बाग सहित कई स्थानों पर छापेमारी की गई। अभी तक पीएफआई से संबद्ध 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है।’’
दिल्ली पुलिस की जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सुमन नलवा ने पीएफआई के खिलाफ इस ‘‘संयुक्त कार्रवाई’’ की पुष्टि की और बताया कि 30 लोगों को अभी तक हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि जांच अभी जारी है।
असम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में मंगलवार को इसी तरह की छापेमारी में पीएफआई के कई कार्यकर्ताओं तथा नेताओं को गिरफ्तार किया गया या हिरासत में लिया गया है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.