तेरे इश्क में का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च: आनंद एल. राय और भूषण कुमार ने बढ़ाया फिल्म का क्रेज

Entertainment

मुंबई। इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित लव स्टोरी ‘तेरे इश्क में’ का नया और धमाकेदार ट्रेलर आखिरकार लॉन्च हो गया है। टीज़र और सोलफुल म्यूज़िक से पहले ही दर्शकों में उत्सुकता जगाने के बाद निर्माता आनंद एल. राय और भूषण कुमार ने ट्रेलर रिलीज़ कर फिल्म के प्रति उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है।

धनुष और कृति सेनन की मुख्य भूमिकाओं वाली यह इमोशनल और इंटेंस प्रेम कहानी दर्शकों को शंकर और मुक्ति की दर्द, जुनून और किस्मत से जूझती दुनिया में गहराई तक ले जाती है। ट्रेलर में कहानी के उन डार्क और मार्मिक पहलुओं को भी दिखाया गया है, जिनकी झलक अब तक सिर्फ टीज़र और गानों में दिखाई दी थी।

फिल्म में आनंद एल. राय की सिग्नेचर स्टोरीटेलिंग और हिमांशु शर्मा व नीरज यादव की प्रभावशाली लेखनी एक बार फिर दर्शकों को एक अलग सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है।

इस प्रेम कथा का संगीत ए. आर. रहमान ने तैयार किया है और हाल ही में जारी किया गया साउंडट्रैक पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना चुका है। रहमान का संगीत और इरशाद कामिल के लिखे गीत फिल्म के भावनात्मक पक्ष को और मजबूत करते हैं।

गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येल्लो प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत ‘तेरे इश्क में’ का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है। निर्माता हैं आनंद एल. राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार।

फिल्म 28 नवंबर 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज़ होगी।

यूट्यूब ट्रेलर लिंक: