आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े डंपर में जा घुसा टेंपो ट्रैवलर, पांच की मौत कई घायल

Regional

शिकोहाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग इस दर्दनाक हादसे में घायल हो गए। ये हादसा तब हुआ जब टूरिस्ट टेंपो ट्रैवलर खड़े हुए डंपर से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि, टेंपो ट्रैवलर सवार लोग मथुरा से मुंडन कराकर लखनऊ लौट रहे थे। तभी ये हादसा हुआ है।

लखनऊ के मोहिद्दीनपुर निवासी संदीप अपने पांच वर्षीय बेटे सिद्धार्थ का मुंडन कराने शुक्रवार को लखनऊ से परिवार व रिश्तेदारों के साथ टेंपो ट्रैवलर किराए पर लेकर मथुरा गए थे। बीती देर रात थाना नसीरपुर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 49 के पास टेंपो ट्रैवलर हादसे के शिकार हो गई।

इस हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार लखनऊ के मोहिद्दीनपुर निवासी संदीप व बिटाना देवी सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये हैं घायलों के नाम

नीता (42) निवासी मोहद्दीनपुर गागौरी लखनऊ, लवशिखा (13) पुत्री संदीप, नैतिक (15) पुत्र सज्जन,
रितिक (12) पुत्र सज्जन, कार्तिक (09) पुत्र संदीप निवासी मोहद्दीनपुर गगौरी लखनऊ, प्रांशु (13) पुत्र सुशील निवासी गुलड़िया काकौरी लखनऊ, संजीवन (43) निवासी सैथा लखनऊ, गीता (42) निवासी महोद्दीनपुर लखनऊ, सुशील कुमार (30) पुत्र बिहारी निवासी दौलतखेड़ा थाना काकौरी लखनऊ, शशि देवी (44) निवासी ककौरी लखनऊ, इसकी नातिन चमचम (4), सावित्री देवी (41) निवासी ककौरी थाना, लखनऊ दुर्गागंज, इसकी नातिन आरोही (1.5) वर्ष, रिया (16) पुत्री प्रभुद्दीन निवासी करैटा लखनऊ, पूनम (29) निवासी दुबग्गा थाना दुबग्गा लखनऊ, फूलमती (40) निवासी मोहद्दीनपुर, बेटी सारिका (13) एवं रूबी (29) निवासी लखनऊ है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.