अपने 14 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी टेलीकॉम कंपनी नोकिया

Business

नोकिया में अभी 86,000 कर्मचारी दुनिया भर में काम करते हैं और 2015 से ही कंपनी ने हजारों लोगों को नौकरी से निकाला है. नोकिया किसी जमाने में दुनिया की बड़ी हैंडसेट कंपनी हुआ करती थी लेकिन स्मार्टफ़ोन की दुनिया में वो पिछड़ गई. इसके बाद वो 5जी उपकरण के कारोबार में लग गई.

Compiled: up18 News