तमिलनाडु में मदुरै ज़िले की साइबर अपराध पुलिस ने भाजपा के राज्य सचिव एसजी सूर्या को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पहले उन्होंने मदुरै के सांसद एस वेंकटेशन के खिलाफ एक ट्वीट किया था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
ट्वीट में सूर्या ने वेंकटेशन पर एक सफाई कर्मचारी की मौत के बाद कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था. उन्होंने सांसद पर आरोप लगाते हुए लिखा था, “आपकी अलगाववाद की नकली राजनीति से नाले की बदतर बदबू आ रही है. एक इंसान के रूप में जीने का रास्ता खोजिए, दोस्त.”
सांसद वेंकटेशन को लिखे पत्र में सूर्या ने इस घटना की कड़ी आलोचना की थी. पत्र में सूर्या ने कम्युनिस्ट पार्टी के पार्षद विश्वनाथन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने नाले की सफाई करने के लिए सफाई कर्मी को मजबूर किया था, जिसके चलते उनकी मौत हुई.
गिरफ्तारी की निंदा करते हुए तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने ट्वीट किया, “भाजपा के राज्य सचिव एसजी सूर्या की गिरफ्तारी बेहद निंदनीय है. उनकी एकमात्र गलती डीएमके के सहयोगी कम्युनिस्टों के घृणित दोहरे मानकों का पर्दाफाश करना था…ये गिरफ्तारियां हमें नहीं रोक सकतीं और हम सच सामने लाते रहेंगे.”
एसजी सूर्या की गिरफ्तारी को बदले की कार्रवाई के रूप में भी देखा जा रहा है. पिछले दिनों ईडी ने राज्य सरकार में मंत्री वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किया था.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.