नेतन्याहू से बात करके पीएम मोदी ने कहा, इज़रायल के साथ मजबूती से खड़ा है भारत

Exclusive

प्रधानमंत्री मोदी ने इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू ने कहा है कि भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इज़राइल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है.

पीएम मोदी ने पोस्‍ट किया, “मैं प्रधानमंत्री नेतन्‍याहू को धन्यवाद देता हूं, उनके फ़ोन कॉल और चल रही स्थिति पर अपडेट प्रदान करने के लिए. भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इज़राइल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है.”

इससे पहले इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष यायर लापिद ने अपने देश के प्रति समर्थन जताने के लिए सोमवार को भारत के प्रति आभार व्यक्ति किया था. गाजा पर शासित फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने शनिवार सुबह इजराइल के दक्षिणी हिस्सों पर अचानक और अभूतपूर्व हमला किया था. इसके बाद इज़रायल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी पर कई हवाई हमले किये हैं.

– एजेंसी