अल क़ायदा के प्रमुख आयमन अल ज़वाहिरी के मारे जाने के अमेरिका के दावे पर अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने बयान जारी किया है. तालिबान ने कहा है कि उसे अल क़ायदा नेता अल ज़वाहिरी के अफ़ग़ानिस्तान में आने और काबुल में रहने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
तालिबान के अधिकारी ने ये भी कहा है कि वे अल ज़वाहिरी के मारे जाने के अमेरिका के दावे की जाँच कर रहे हैं. पिछले दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ये दावा किया था कि काबुल में अमेरिका की कार्रवाई में ज़वाहिरी की मौत हो गई है.
संयुक्त राष्ट्र में तालिबान के प्रतिनिधि सुहैल शाहीन ने कहा कि अमेरिका के दावे की सत्यता की जाँच की रही है और इसकी सच्चाई जनता के सामने रखी जाएगी.
ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल ज़वाहिरी को अल क़ायदा का प्रमुख बनाया गया था. अमेरिका पर 9/11 हमले के लिए वहाँ की सरकार ज़वाहिरी को भी ज़िम्मेदार मानती थी और अमेरिका की मोस्ट वांटेड लिस्ट में ज़वाहिरी को भी रखा गया था.
-एजेंसी