आगरा: बुधवार सुबह से ही रुक रुक कर हो रही बारिश का असर गुरुवार सुबह देखने को मिला। घटिया चौराहे के निकट स्थित ताज प्रेस क्लब का एक हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा।
गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई लेकिन जिन लोगों ने ताज प्रेस क्लब के हिस्से को गिरते हुए देखा उनकी रूह भी कांप गई। क्षेत्रीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना संबंधित लोगों और अधिकारियों को भी दी।
लगभग 8:00 बजे की घटना:-
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि घटिया क्षेत्र में कई स्कूल संचालित है। सुबह का समय था । अधिकतर स्कूल 7:45 पर लग जाते है। हादसा लगभग 8:00 बजे हुआ। अधिकतर स्कूलों के बच्चे निकल चुके थे। अगर यह हादसा थोड़ी देर पहले और हुआ होता तो किसी बड़ी जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि यहां से काफी संख्या में छात्र-छात्राएं पैदल ही अपने स्कूल पहुंचते हैं।
जर्जर हो गई थी बिल्डिंग:-
लोगों ने बताया कि है नगर निगम की बिल्डिंग थी जो ताज प्रेस क्लब को दी गई थी। सही से रखरखाव ना होने के कारण इस बिल्डिंग का एक हिस्सा काफी जर्जर था।
लगातार हो रही बारिश के कारण जर्जर हो चुकी बिल्डिंग का वही हिस्सा धराशाई हो गया जो काफी जर्जर स्थिति में था। इस जर्जर बिल्डिंग का रखरखाव किया जाता तो यह बिल्डिंग धराशाई नहीं होती।