आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले महामुकाबले से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फखर जमां (Fakhar Zaman) चोट के चलते भारत के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए हैं। फखर अब टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच में नहीं खेल पाएंगे।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मैच की पूर्वसंध्या पर शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कन्फर्म करते हुए कहा कि फखर भारत के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा कि वह अभी रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
बाबर ने कहा, ”फखर जमां पूरी तरह से फिट नहीं हैं इसलिए वह पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।”
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पिछले महीने खुलासा किया था कि दुबई में टी20 एशिया कप फाइनल के दौरान फील्डिंग करते समय जमां को दाहिने घुटने में चोट लग गई थी और वह अभी तक उस चोट से पूरी तरही से उबर नहीं पाए हैं। जमां की जगह अब बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद को भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। मसूद फिट करार दिए गए हैं।
Compiled: up18 News