पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की तूफानी गेंद पर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के घायल होने की तो खबरें अक्सर आती रहती हैं, लेकिन आज ऑस्ट्रेलिया में जो हुआ वह उसके लिए ही घातक हो सकता है। भारतीय टीम के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से ठीक पहले प्रैक्टिस के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद के सिर में बॉल लगी है। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।
दरअसल, प्रैक्टिस सेशन के दौरान मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में मोहम्मद नवाज की गेंदों पर शान मसूद अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान एक गेंद उनके सिर में जा लगी। इसके बाद वह मैदान पर ही गिर पड़े। जैसे ही शान को गेंद लगी पाकिस्तानी प्लेयर्स की जान हलक में अटक गई। मोहम्मद नजवा तो हवाक रह गए। वह हैरान थे। तुरंत ही पाकिस्तानी प्लेयर्स अपने साथी को संभालते नजर आए।
रिपोर्ट्स की मानें तो तुरंत ही शान मसूद को हॉस्पिटल ले जाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी बल्लेबाज की हालत कैसी है इसके बारे में कोई अपडेट नहीं है, लेकिन जिस तरह से शान मैदान पर गिरे थे उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोट गंभीर हो सकती है। बता दें कि इसी मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी।
इस महामुकाबले से ठीक पहले किसी खिलाड़ी का चोटिल होना पाकिस्तानी खेमे के लिए बड़ा झटका हो सकता है। शान मसूद विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर अफगानिस्तानी बल्लेबाज चोटिल हुआ था।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद।
स्टैंडबाय: उस्मान कादिर, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी।
-एजेंसी