न्यूजक्लिक के फांउडर और एडिटर प्रबीर पुरकायस्थ और HR हेड अमित चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई दीपावली बाद के लिए टाल दी है। प्रबीर और अमित को दिल्ली पुलिस ने 3 अक्टूबर को UAPA के तहत गिरफ्तार किया था। दोनों ने इस गिरफ्तारी के खिलाफ 16 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी।
पुरकायस्थ और अमित पर चीन से जुड़ी कंपनियों और संगठनों से फंडिंग लेकर चाइनीज प्रोपेगैंडा फैलाने का आरोप है। 3 अक्टूबर को न्यूजक्लिक से जुड़े कई पत्रकारों के घर छापेमारी की गई थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने पुरकायस्थ और अमित को अरेस्ट कर लिया था।
CBI सहित 5 एजेंसियां कर रहीं मामले की जांच
न्यूजक्लिक के खिलाफ CBI सहित पांच एजेंसियां जांच कर रही हैं। सबसे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने FIR दर्ज की थी। उससे पहले दिल्ली पुलिस इकोनॉमिक ऑफेंस विंग, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस केस से जुड़े अलग-अलग मामलों में जांच कर रही थी। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने न्यूजक्लिक के खिलाफ फॉरेन कॉन्ट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
Compiled: up18 News