साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी घरेलू टी20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। पंत सीरीज में खेले गए अब तक चार मैचों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। पंत के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अब महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम में उनके चयन पर ही सवाल उठा दिया है। गावस्कर का मानना है कि बार-बार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर पंत का आउट होना अच्छा संकेत नहीं है।
भारत के लिए अब तक 47 टी20 मैचों में 740 रन बनाने वाले पंत ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवाते आये हैं। गावस्कर ने कहा, ‘उसने सीखा नहीं है। पिछले तीन मैचों में भी अपने विकेट से उसने सबक नहीं लिया है।’ उन्होंने कहा, ‘वे बाहर गेंद डाल रहे हैं और वह लगातार इस जाल में फंस रहा है। उसे इन गेंदों पर हवाई शॉट खेलने से बचना होगा।’
उन्होंने कहा, ‘साउथ अफ्रीकी टीम पंत के खिलाफ खास रणनीति बनाई है। ऑफ स्टम्प से बाहर गेंद डालो और उसका विकेट लो।’ पंत ने अब तक सीरीज में 29, 5 , 6 और 17 रन बनाये हैं।
गावस्कर ने कहा, ‘इस साल टी20 मैचों में वह दस बार ऐसे ही आउट हुआ है। अगर वह गेंद से छेड़खानी नहीं करता तो उनमें से कुछ वाइड होती। गेंद काफी बाहर होने से उसे अतिरिक्त बल भी लगाना पड़ता है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत के कप्तान का एक सीरीज में लगातार एक तरीके से ही आउट होना अच्छा संकेत नहीं है।’
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.