सुमन अपने आप को दलित सांसद बता कर सहानुभूति लेना चाहते हैं: भाजपा नेता उपेंद्र सिंह

Politics

आगरा। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व स्टेट कोआर्डिनेटर और भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेंद्र सिंह ने कहा है कि परम प्रतापी और देश के गौरव राणा सांगा को गद्दार कहने के लिए सांसद रामजी लाल सुमन को माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्होंने ईश्वर से सांसद सुमन को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भी की है।

एक बयान में उपेंद्र सिंह ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग, यहां तक कि सांसद सुमन का खुद का समाज भी उनके कथन का विरोध कर रहा है। अब सुमन अपने आप को दलित सांसद बता कर सहानुभूति लेना चाहते हैं। हकीकत यह है कि सांसद सुमन दलित समाज के हितैषी कभी नहीं रहे।

उन्होंने कहा कि सच्चाई यह यह है कि सांसद सुमन केवल स्वयं के हित में कार्य करते रहे। समाज में विघटन पैदा करना बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर का आदर्श नहीं है।