अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक एजुकेशन सेंटर में हुए आत्मघाती धमाके में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं और कई लोग ज़ख्मी हैं.
पुलिस के मुताबिक शहर के पश्चिमी इलाके में काज एजुकेशन सेंटर में यह धमाका हुआ है.
सेंटर के कर्मचारियों का कहना है कि धमाका तब हुआ जब छात्र एक परीक्षा दे रहे थे.
इस इलाके में रहने वाले अधिकतर लोग हज़ारा समुदाय के हैं. हज़ारा समुदाय को निशाना बनाकर पहले भी हमले किए गए हैं.
अब तक किसी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है.
तालिबान ने की हमले की निंदा
तालिबान के गृह मंत्रालय ने हमले की निंदा की है और बताया कि सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं.
अब्दुल नफ़ी टाकोर ने कहा कि आम नागरिकों पर हमला करना, ‘दुश्मन की अमानवीय क्रूरता और नैतिक मूल्यों की कमी’ को साबित करता है.
अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता में बीते साल अगस्त में तालिबान की वापसी हुई है और उनका कहना है कि वो देश में हालात स्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं.
हालांकि देश में तालिबान के विरोधी इस्लामिक स्टेट के हमले लगातार हो रहे हैं.
-एजेंसी