कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीर सावरकर को लेकर दिए बयान पर बीजेपी ही नहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना भी नाराज़गी जाहिर कर रही है. शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने तो अघाड़ी गठबंधन में दरार तक की चेतावनी दे दी है.
उन्होंने कहा, ”वीर सावरकर पर ऐसा आरोप लगाना ना महाराष्ट्र को और ना शिवसेना को मंजूर है. महाराष्ट्र के कांग्रेस के नेता भी समर्थन नहीं करेंगे. यह मुद्दा लाने की जरूरत नहीं थी. इससे एमवीए (महाविकास अघाड़ी) में भी दरार आ सकती है.”
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के वाशिम ज़िले में आयोजित एक रैली में वीर सावरकर को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा था.
उन्होंने कहा कि एक ओर बिरसा मुंडा जैसी महान शख्सियत हैं, जो अंग्रेज़ों के सामने झुकी नहीं और दूसरी ओर सावरकर हैं जो अंग्रेज़ों से माफ़ी मांग रहे थे.
उन्होंने एक चिट्ठी दिखाते हुए कहा कि सावरकर को दो-तीन साल अंडमान में बंद कर दिया तो उन्होंने चिट्ठी लिखनी शुरू कर दी कि हमें माफ़ कर दो, जो भी हमसे चाहते हो ले लो. बस मुझे जेल से निकाल दो.
संजय राउत ने इस मामले में बीजेपी पर भी निशाना साधा है और भारत रत्न देने का मसला उठाया.
उन्होंने ट्वीट किया, ”हम 10 साल से उनको भारत रत्न देने की बात कर रहे हैं, केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बाद भी वह उनको सम्मान क्यों नहीं दे रहे हैं? क्या उनका सावरकर प्रेम नकली है? बीजेपी और आरएसएस के लिए वह आदर्श पुरुष कभी नहीं रहे. उनका सावरकर प्रेम नकली है.”
-एजेंसी