दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को लेकर हुए विवाद का असर गुजरात तक जा पहुंचा है। राजकोट में रातोंरात जगह-जगह ऐसे पोस्टर लगाकर केजरीवाल की हिन्दू धर्म को लेकर मानसिकता दर्शाने की कोशिश की गई है। इन पोस्टरों पर वही शपथ लिखी है, जिसके कारण विवाद उत्पन्न हुआ है। गुजरात में कल बीजेपी ने नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस करके केजरीवाल को निशाने पर लिया था और कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम को हटाने की मांग की थी।
हिंदू हितरक्षक समिति का जिक्र
इन पोस्टरों पर कुछ शहरों में हिंदू हितरक्षक समिति कर्णावती लिखा गया है। बाकी स्थानों पर नाम नहीं लिखा गया है।
पहले भी हो चुके हैं विवाद
वडोदरा में इससे पहले केजरीवाल कई बार आ चुके हैं और हर बार उनके दौरे में विवाद खड़ा होता है। पिछली बार वडोदरा के एक पार्टी प्लॉट में शिक्षा संवाद किया था, तो काफी विवाद हुआ। केजरीवाल के वडोदरा पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनके सामने ही मोदी-मोदी के नारे लगे थे।
मंत्री राजेंद्र पाल के बयान से बवाल
दरअसल, दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री एक वीडियो वायरल होने के बाद विवाद में घिर गए। वीडियो में गौतम पांच अक्टूबर को आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं जहां सैकड़ों लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाया और हिन्दू देवी-देवताओं को अपना भागवान नहीं मानने की कसम ली।
-एजेंसी