ढाई करोड़ की नकली दवा के लिए एक करोड़ की रिश्वत, एसटीएफ और औषधि विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

Regional

यूपी के आगरा जिले में नामचीन कम्पनियों के नाम पर नकली दवाओं के कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। एसटीएफ और औषधि विभाग की छापेमारी में दो बड़े कारोबारियों की दुकानों व गोदाम से करोड़ों कीमत की नकली दवाएं मिली हैं। वहीं कार्रवाई से बचने के लिए कारोबारी ने टीम को एक करोड़ की रिश्वत देने की कोशिश भी की लेकिन पासा पलट गया उसे घूस देने के आरोप में गिरफ्तार कर अलग से केस दर्ज किया गया है।

बताया गया कि कि जाइडस, ग्लेनमार्क, सन फार्मा, सनोफी सहित आधा दर्जन नामचीन दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने सीएम से आगरा में बड़े पैमाने पर नकली दवा की बिक्री की शिकायत की थी। इज़के बाद एसटीएफ एडीजी व अपर आयुक्त औषधि स्तर से एक टीम बनाई गई। दो महीने से एसटीएफ के साथ टीम जांच में जुटी हुई थी। शुक्रवार को फव्वारा दवा बाजार में मुबारक महल स्थित हेमा मेडिको एजेंसी और गोगिया मार्केट स्थित बंसल मेडिकल एजेंसी पर छापा मारा गया। दोनों थोक की दुकान और दोनों के गोदाम सील कर दिए गए थे।

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और औषधि विभाग की टीम ने फव्वारा दवा बाजार में छापेमारी कर सर्दी जुकाम, एलर्जी, एंटीबायोटिक सहित सामान्य और जीवन रक्षक दवाएं जब्त की हैं। इनकी कीमत लगभग ढाई करोड़ है।

टीम ने दवाओं के 214 कार्टन जब्त किए गए हैं। 14 दवाओं के नमूने लिए गए हैं। दवा कंपनियों के प्रतिनिधि भी बुला लिए गए। दवाओं के क्यूआर कोड स्कैन करने के साथ रेपर के प्रिंट की जांच कराई गई। पूरा माल नकली बताया गया है।

नकली दवा पकड़े जाने के बाद कार्रवाई न करने के लिए हेमा मेडिको प्रतिष्ठान के मालिक हिमांशु अग्रवाल ने बैग में एक करोड़ रुपये की रकम रखकर रिश्वत देने के लिए एसटीएफ के इंस्पेक्टर और सहायक आयुक्त औषधि के पास पहुंच गया। रिश्वत लेकर आये हिमांशु अग्रवाल के बारे में दोनों अफसरों ने आयकर व विजिलेंस को सूचना दी। इसके बाद दवा कारोबारी हिमांशु अग्रवाल को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया।

सर्दी जुकाम और एलर्जी में इस्तेमाल होने वाली सनोफी कंपनी की ऐलेग्रा 120 टैबलेट चेन्नई से आगरा कैंट स्टेशन पहुंची थी, इन्हें लखनऊ के लिए बुक किया गया था। मगर, आटो से इन्हें फव्वारा दवा बाजार में गोगिया मार्केट स्थित बंसल मेडिकल ले जाया जा रहा था, शुक्रवार रात को टीम ने आटो को पकड़ लिया। आटो से ऐलेग्रा 120 की 2.97 लाख टैबलेट जब्त की गई हैं। सनोफी कंपनी के प्रतिनिधि ने प्रारंभिक जांच के बाद नकली बताई हैं। ऑटो चालक से मिली जानकारी पर नकली दवा के गिरोह से जुड़े कई कारोबारियों और ट्रांसपोर्ट कंपनी पर भी छापेमारी की जा रही है। बंसल मेडिकल और उसके गोदाम को शुक्रवार को ही सील कर दिया था।

बल्केश्वर में यमुना किनारे की बस्ती में रहने वाला
हेमा मेडिको का संचालक हिमांशु अग्रवाल के पास पहले बोहरे राम गोपाल में प्रथम तल पर एक छोटी दुकान थी। जेनेरिक की दवाएं बेचता था। 10 वर्ष पूर्व सस्ती दवा बेचना शुरू किया, पहले टैक्स चोरी का दवा बेचता था इसके बाद नकली दवा बेचने लगा। नकली दवा की बिक्री शुरू की, पिछले पांच वर्ष में दिल्ली, हरियाणा सहित 12 राज्यों में दवाओं की सप्लाई करने लगा, करोड़ों का कारोबार है और आलीशान कोठी है। हर बार रिश्वत देकर नकली दवा पकड़े जाने के बाद भी बचता रहा।

साभार सहित