मेरी जिंदगी की रोशनी के साथ 2026 में कदम: विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा संग शेयर की नए साल की खास तस्वीर, फैंस ने लुटाया प्यार

SPORTS

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नए साल 2026 के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार नजर आए। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अनुष्का के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी को “मेरी जिंदगी की रोशनी” बताया। इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस ने कमेंट्स के जरिए जमकर प्यार और शुभकामनाएं लुटाईं।

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा के साथ नए साल के जश्न की एक झलक साझा की। तस्वीर में दोनों मास्क पहने हुए नजर आए, जिसमें विराट का मास्क स्पाइडरमैन जैसा दिख रहा था। दोनों के चेहरे पर मुस्कान और खुशी साफ झलक रही थी, जो नए साल के एक नए अध्याय की शुरुआत का संकेत दे रही थी।

तस्वीर के साथ विराट कोहली ने भावुक संदेश लिखते हुए कहा, “मेरी जिंदगी की रोशनी के साथ 2026 में कदम रख रहा हूं।” यह पोस्ट उनके गहरे रिश्ते और आपसी समझ को दर्शाती है। फैंस ने इस निजी पल की सराहना करते हुए इसे बेहद प्यारा और खास बताया।

क्रिकेट के मोर्चे पर भी विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की, जो 15 वर्षों में उनका पहला लिस्ट-ए मुकाबला था। उन्होंने शुरुआती दो मैचों में क्रमशः 131 और 77 रनों की शानदार पारियां खेलीं। इस दौरान कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन का आंकड़ा भी पार किया।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली ने बताया कि कोहली आगामी मुकाबले में भी टीम का हिस्सा होंगे। उनका तीसरा मैच 6 जनवरी को बेंगलुरु में रेलवे के खिलाफ होने की उम्मीद है। नए साल की शुरुआत जहां विराट कोहली के निजी जीवन में खुशियों से भरी दिखी, वहीं मैदान पर भी उनका आत्मविश्वास और फॉर्म भारतीय क्रिकेट के लिए सकारात्मक संकेत दे रहा है।