कर्मचारी चयन आयोग SSC ने जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत भी 20 जुलाई 2022 से कर दी गई है। इसके अंतर्गत सैकड़ों रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए केवल चार अगस्त 2022 तक ही फार्म भरे जाएंगे। ऐसे में इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तारीख से पहले अपना फार्म भर लें। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
चयन के बाद कहां मिलती है नौकरी?
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की इस भर्ती के जरिए सर्वाधिक पद केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में भरे जाते हैं। जहां चयनित उम्मीदवारों का नियुक्ति बतौर जूनियर ट्रांसलेटर/जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर व सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर रूप में होती है।
कितना हो सकता है इस भर्ती का कटऑफ
साल 2022 में आयोजित की जा रही जूनियर ट्रांसलेटर, जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर व सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पदों पर कराई जा रही भर्ती में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों का कम से कम 120 अंक, अन्य पिछड़ा वर्ग को 115, अनुसूचित जाति के कैंडिडेट्स को 100 अंक और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 88 अंक लाने पड़ सकते हैं। हालांकि यह एक अनुमानित कटऑफ है।
वर्ष 2020-21 के पेपर -I का कटऑफ
श्रेणी कटऑफ मार्क्स
अनारक्षित 140
अन्य पिछड़ा वर्ग 128
एससी 116
एसटी 114
ईडब्लूएस 110
-एजेंसी