SSC GD Constable 2022: अब 45 हजार पदों पर होगी कॉन्स्टेबल भर्ती

Career/Jobs

आवेदन 30 नवंबर तक

पूर्व में एसएससी ने विभिन्न बलों व विभागों (BSF, CRPF, ITBP, CISF, SSB, AR, SSF एवं NCB) में कॉन्स्टेबल (जीडी) के 24,369 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना 27 अक्टूबर को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इस भर्ती के लिए घोषित कार्यक्रम के मुताबिक निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर 2022 तक अपना अप्लीकेशन एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग-इन सेक्शन में सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क भी भरना होगा।

इन परीक्षाओं की तारीखें भी घोषित

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 की तिथि की घोषणा के साथ ही साथ कई अन्य परीक्षाओं के लंबित चरणों के लिए भी तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग की सूचना के मुताबिक सीजीएल परीक्षा 2021 का स्किल टेस्ट राउंड 4 और 5 जनवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार सीएचएसएल परीक्षा 2021 का स्किल टेस्ट चरण 6 जनवरी को होगा। स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2022 का स्किल टेस्ट राऊंड 15 और 16 फरवरी 2023 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

Compiled: up18 News