श्रीलंका के क्रिकेटर दानुष्का गुणातिलके को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में गिरफ्तार कर लिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने टीम में एक सूत्र के हवाले से ख़बर दी है कि श्रीलंकाई टीम उन्हें सिडनी में छोड़कर रवाना हो गई है. दानुष्का को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
क्रिकेट समीक्षक रेक्स क्लेमेन्टाइन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि गुणातिलके को शनिवार को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने लिखा है कि गुणातिलके तीन सप्ताह पहले चोटिल हो गए थे जिसके बाद एशेल बंडारा ने टीम में उनकी जगह ले ली थी. लेकिन टीम मैनेजमेंन्ट ने उन्हें वापिस भेजने की बजाय ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ रखा था.
इस मामले में सिडनी पुलिस ने बयान जारी कर रहा है कि पिछले हफ़्ते सिडनी में एक महिला के साथ कथित यौन अपराध के मामले में एक श्रीलंकाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.
बयान में किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया गया है और कहा गया है कि व्यक्ति को बलात्कार के चार मामलों में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक़ इस महिला की अभियुक्त से ऑनलाइन डेटिंग ऐप के ज़रिए पिछले कई दिनों से बात हो रही थी. इसके बाद दोनों की मुलाक़ात हुई थी. महिला का आरोप है कि दो नवंबर को उनके साथ ये घटना हुई थी.
इस मामले में रविवार को सिडनी में ससेक्स स्ट्रीट में एक होटल से 31 साल के एक शख़्स को गिरफ़्तार किया गया है.
Compiled: up18 News