खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने वीडियो जारी कर बताया, मोदी सरकार खिलाड़ियों को देती है 6 लाख सालाना जेब खर्च

SPORTS

ठाकुर का ये बयान एक ऐसे समय आया है जब पहलवानों के साथ हुए टकराव पर केंद्र सरकार आलोचनाओं का सामना कर रही है.

भारत के लिए तमाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाली खिलाड़ी विनेश फोगाट और साक्षी मलिक पिछले कई हफ़्तों से बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह को यौन शोषण के मामले में गिरफ़्तार करने की मांग कर रही हैं.

बीजेपी सरकार कुछ वक़्त तक इस मामले में बचाव की मुद्रा में दिखाई दी. लेकिन अमित शाह के साथ खिलाड़ियों की मीटिंग के बाद विरोध प्रदर्शन कमजोर पड़ता देखा गया है.

अनुराग ठाकुर ने कहा, “हमारे देश के एलीट एथलीट उनको ये चिंता नहीं है कि उनका रहने का, भोजन, ट्रेनिंग, जेब खर्च का ध्यान कौन रखेगा. मोदी सरकार आज के समय खिलाड़ियों के बोर्डिंग, लॉजिंग, ट्रेनिंग के साथ साथ 6 लाख रुपए साल जेब खर्च देती है.”

Compiled: up18 News