रोड किनारे गाड़ी में चल रहा था सट्टे का कारोबार
पुलिस ने 5 सटोरियों को किया गिरफ्तार
सटोरियों के पास से एक लैपटॉप 51 00 रुपए 15 मोबाइल एक गाड़ी बरामद
आगरा आईपीएल मैं सट्टा लगाने वाले सटोरियों की धरपकड़ पुलिस करने में लगी हुई है थाना हरी पर्वत पुलिस को सूचना मिली थी कि आईएसबीटी नए पुल के नीचे एक हुंडई गाड़ी में आईपीएल का सट्टा लगाया जा रहा है पुलिस की छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया उनके पास से 51 ₹100 नगद 15 मोबाइल एक लैपटॉप एक हुंडई कार एवं अन्य सामान बरामद किया है
पकड़े गए सटोरिया
सिद्धार्थ गुप्ता पुत्र लक्ष्मी कांत गुप्ता आईकन कंपलेक्स राजपुर चुंगी आगरा
दीपक कुशवाह नेमी राम लच्छीपुरा विभव नगर ताजगंज आगरा
जीशान पुत्र इदरेश बिंदा भगत बगीची ताजगंज आगरा
अजय पुत्र हंसराज सूर्या कहरई मोड ताजगंज आगरा
साजिद खान पुत्र अयूब खान बिंदा भगत बगीची ताजगंज आगरा
गिरफ्तार किए गए सटोरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है इनके खिलाफ अन्य मुकदमा भी दर्ज था
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.