अफ़ग़ानिस्तान से 55 सिखों को लेकर विशेष विमान दिल्ली पहुंचा

National

तालिबान शासन वाले अफ़ग़ानिस्तान में अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों के कारण उन्हें वहां से निकाला जा रहा है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में भारत आए अफ़ग़ान सिख बलजीत सिंह ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में हालात ठीक नहीं हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘अफ़ग़ानिस्तान में स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. मुझे चार महीनों तक जेल में रखा गया. तालिबान ने हमारे साथ धोखा किया है. उन्होंने जेल में हमारे बाल काट दिए. मैं भारत और अपने धर्म में आकर खुश और शुक्रगुज़ार हूं.’’

एक अन्य अफ़ग़ान शरणार्थी सिख सुखबीर सिंह खालसा ने कहा, ‘‘हम भारत सरकार के शुक्रगुज़ार हैं कि हमें तत्काल वीज़ा दे दिया और हमें भारत पहुंचने में मदद की. अब भी हम में से कई लोगों के परिजन अफ़ग़ानिस्तान में हैं. करीब 30-35 लोग अब भी वहां फंसे हैं.’’

SGPC उठा रही है खर्च

काबुल में एक गुरुद्वारा में हुए हमले के बाद से अब तक 68 अफ़ग़ान हिंदू और सिख भारत आ चुके हैं.

अफ़ग़ानिस्तान से सिखों को भारत लाने का खर्च सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एसजीपीसी) वहन कर रही है.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने एयरपोर्ट पहुंचकर अफ़ग़ान सिखों का स्वागत किया.

उन्होंने कहा, ‘‘जो परिवार काबुल में, जलालाबाद में रह गए थे उनमें से 55 आज भारत आ गए हैं. इन लोगों को महावीर नगर और अर्जुन नगर में बसाने की तैयारी है. उनके लिए घर लेकर दिए जाएंगे और सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है. इन लोगों को ‘मेरा परिवार, हमारी ज़िम्मेदारी’ योजना के तहत लाया गया है.’’

-एजेंसी