एटा-मथुरा-मैनपुरी के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी चुनाव के नामांकन के दौरान सोमवार को बवाल हो गया। एटा स्थित कलक्ट्रेट में नामांकन का दूसरा सेट भरने जा रहे सपा प्रत्याशी का पर्चा छीनकर कुछ लोग भाग गए। सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपाइयों पर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। कुछ लोगों को पकड़ लिया। जमकर झड़प हुई। यहां तक कि पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं।
सोमवार को एमएलसी चुना्व के नामांकन का आखिरी दिन है। नामांकन तीन बजे तक ही होना था। बताते हैं कि सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह अपने नामांकन का दूसरा सेट दाखिल करने निर्वाचन कार्यालय जा रहे थे कि रास्ते में ही कुछ लोगों ने उनसे पर्चा छीन लिया। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। जमकर लात-घूंसे चले। पुलिस बीच बचाव करने पहुंची तो उससे भी तकरार हो गई। इस पर पुलिस को लाठियां तक चलानी पड़ीं। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।