‘सुंदरकांड’ को लेकर सपा प्रत्याशी ने दिया शर्मनाक बयान, वीडियो हुआ वायरल

Politics

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विवादित बयानों के बीच कानपुर के आर्य नगर से सपा प्रत्याशी का एक शर्मनाक बयान सामने आया है। सपा प्रत्याशी के हिंदू धर्म के मजाक उड़ाने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। सपा प्रत्याशी ने सुंदरकांड की अश्लील परिभाषा बताते हुए मंच से उसका मजाक बनाया। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों में रोष है।

कानपुर के आर्य नगर से अमिताभ बाजपेई समाजवादी पार्टी के विधायक प्रत्याशी हैं। एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने हिंदू धर्म का मजाक बनाया। साथ ही सुंदरकांड का भी अपमान किया है।

सपा प्रत्याशी ने वीडियो बारे में कहा है कि ” मैंने अपनी शादी की सालगिरह पर सुंदरकांड का पाठ किया था। जब मेरे मित्र ने पूछा कि आप सुंदरकांड का पाठ क्यों कर रहे हैं तो मैंने कहा कि मेरी बीवी सुंदर है और मैं कांड करता रहता हूं।”

सुंदरकांड को अश्लील शब्दों में जाहिर कर सपा प्रत्याशी के बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। हिंदूवादी संगठन इसका विरोध कर रहे हैं।

-एजेंसी