नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में इस वक्त साउथ की फिल्मों को हिंदी में रीमेक करने का चलन जोरों पर है। इसी क्रम में अब प्रभास की राजामौली निर्देशित फिल्म छत्रपति को हिंदी में रीमेक किया गया है।
साउथ की फिल्में तो हिंदी में कमाल दिखा ही रही हैं, अब दक्षिण के कलाकार भी अपना दमखम दिखाने हिंदीभाषी दर्शकों के बीच पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में तेलुगु एक्टर बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास हिंदी सिनेमा का रुख कर रहे हैं।
बेल्लमकोंडा का हिंदी डेब्यू एक बाहुबली फिल्म के हिंदी रीमेक से होगा, जिसका निर्देशन एसएस राजामौली ने किया था और लीड रोल प्रभास ने निभाया था। यह फिल्म है- छत्रपति, जिसके हिंदी रीमेक को इसी शीर्षक से रिलीज किया जा रहा है।
हिंदी में ‘छत्रपति’ का निर्देशन वी वी विनायक ने किया है, जिन्होंने साउथ में कई हिट फिल्में दी हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल यह पोस्ट प्रोडक्शन में है। सोमवार को इसका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया और फिल्म के सिनेमाघरों में पहुंचने की तारीख बतायी गयी।
कब रिलीज होगी छत्रपति?
बेल्लमकोंडा ने इस तस्वीर को शेयर किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- इंतजाम खत्म हुआ। छत्रपति 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में आ रही है। अपनी मेहनत और एक्शन से भरपूर धमाका, आपको दिखाने के लिए बेकरार हूं। फिल्म विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है और निर्देशन वीवी विनायक का है।
Compiled: up18 News