करण जौहर 7 जुलाई से अपने पॉप्युलर और कंट्रोवर्शियल शो ‘कॉफी विद करण’ का 7वां सीजन लेकर आ रहे हैं। शो में इस बार रणवीर सिंह से लेकर अनिल कपूर और वरुण धवन से लेकर अक्षय कुमार तक नजर आएंगे। यह शो हमेशा से सिलेब्रिटीज की जिंदगी से जुड़े मजेदार और विवादित खुलासों के कारण चर्चा में रहा है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है।
शो के नए प्रोमो का हिस्सा खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सामंथा रुथ प्रभु नजर आ रही है। सामंथा इस वीडियो में मजाक-मजाक में यह कहती नजर आ रही हैं कि शादियों में कपल्स के दुखी रहने की एक बड़ी वजह करण जौहर हैं। सामंथा ने बीते साल नागा चैतन्य से तलाक का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया। ऐसे में पहले ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि सामंथा इस शो के नए सीजन में नजर आएंगी और अपनी टूटी शादी पर चुप्पी तोड़ेंगी।
सामंथा रुथ प्रभु साउथ इंडियन सिनेमा की सुपरस्टार हैं। Koffee With Karan season 7 के प्रोमो में ‘द फैमिली मैन 2’ की एक्ट्रेस कहते हुए नजर आ रही हैं, ‘आप असल में शादी में कड़वे अनुभवों का सबसे बड़ा कारण हैं। आपने फिल्मों में ऐसा दिखाया कि शादी ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी होती है जबकि असल जिंदगी में ये KGF जैसी है और यही देख हर कोई परेशान है।’ वैसे तो इस प्रोमो वीडियो में दूसरे स्टार्स की भी चुटीली बाते हैं, लेकिन सामंथा का वाला हिस्सा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
4 साल की शादी, तलाक और 200 करोड़ की एलिमनी
Samantha Ruth Prabhu पहली बार ‘कॉफी विद करण’ में नजर आ रही हैं। सामंथा और Naga Chaitanya शादी के चार साल बाद अलग हुए। उनके तलाक की खबर हर किसी के चौंकाने वाली इसलिए भी थी कि उन्हें बेस्ट कपल के तौर पर देखा जाता था। हालांकि, तलाक की घोषणा के बाद भी सामंथा अपने रिश्तों को लेकर बेबाक रही हैं। सामंथा और नागा चैतन्य दोनों ने ही तलाक लेने की वजह को बेहद निजी रखा था। इतना ही नहीं, सामंथा ने नागा चैतन्य की तरफ से मिलने वाली 200 करोड़ रुपये की एलिमनी को भी ठुकरा दिया। सामंथा को कई लोगों ने ट्रोल किया, उनके कैरेक्टर भी सवाल उठाए लेकिन हर बार एक्ट्रेस ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया।
सिनेमा ने प्यार करने की सीख दी, पर परेशानियों का क्या?
अब जब सामंथा ने मजाक-मजाक में ही खुशहाल शादीशुदा जिंदगी की तुलना फिल्मों से की है, तो इस पर हर किसी को सोचना चाहिए कि क्या वाकई ऐसा है? बहुत हद तक उनका यह कहना वाजिब भी लगता है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि हम सभी को प्यार करना और प्यार निभाना फिल्मों ने ही सिखाया है। हमारी फिल्मों में हमेशा हैप्पी एंडिंग की बात होती है लेकिन पर्दे पर जितने रूमानी तरीके से प्यार और शादी को दिखाया जाता है, प्यार को पा लेने और शादी की बाद की परेशानियों को उतनी गंभीरता से बहुत कम ही दिखलाया गया है। ऐसा नहीं है कि रिश्तों में घुली कड़वाहट और उससे पार पाने के विषय पर फिल्में नहीं बनी हैं लेकिन यह भी सच है कि इन फिल्मों की संख्या कम है और उसकी पॉप्युलैरिटी भी कम रही है।
सामंथा पर ट्रोलर्स ने किया पर्सनल अटैक
बहरहाल, सामंथा ने मजाक में ही सही, फिल्मों से रिश्तों की तुलना पर वो बात कह दी है, जिस पर हम सभी को सोचना चाहिए। खासकर सिलेब्रिटीज के लिए प्यार और रिश्ते के मायने बहुत अलग हो जाते हैं क्योंकि उन पर दुनियाभर के करोड़ो फैंस की नजर रहती है। कुछ भी गड़बड़ होने पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगता है, बिना यह सोचे कि पर्सनल लाइफ में वो भी परेशान हो सकते हैं। उन्हें भी दुख हो सकता है।
सामंथा पर लगे अफेयर और एबोर्शन के आरोप
ज्यादा वक्त नहीं बीता है जब सामंथा ने कैरेक्टर पर सवाल उठाने वाले ट्रोलर्स से कहा था, ‘मेरे कई अफेयर हैं… मैं बच्चे नहीं चाहती, मैं मौकापरस्त हूं। यह और न जाने ऐसी कई बातें मेरे बारे में कही जा रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि मैंने कई बार ऍबोर्शन करवाया है। मैं यही कहना चाहूंगी कि तलाक एक बेहद दर्दनाक प्रक्रिया है। मेरे कैरक्टर पर अटैक करना बहुत ही गलत है।’
-एजेंसियां