इन दिनों विराट कोहली अपनी पारियों को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं जिसके चलते उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
विराट कोहली को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि वे जल्द ही फ़ॉर्म में लौट आएँगे.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सौरभ गांगुली ने कहा, “आप देखिए कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने क्या हासिल क्या है. उनके नंबर्स देखिए. ये सब उनकी क्षमता और क्वालिटी के बिना संभव नहीं है. उनका मुश्किल समय चल रहा है और उन्हें इस बारे में पता है. विराट एक महान खिलाड़ी रहे हैं.
“वे जानते हैं कि अपनी क्षमताओं के हिसाब से वे बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और मैं देख रहा हूँ कि वे वापसी कर रहे हैं. विराट अच्छा करेंगे. उन्हें फिर से कामयाब होने के लिए अपना रास्ता तलाशना होगा जैसा कि वो पिछले 12-13 या उससे भी ज्यादा सालों से रहे हैं और विराट ही ऐसा कर सकते हैं.”
टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग में भी वे तीन स्थान फिसलकर 13वें स्थान पर आ गए हैं. साथ ही पहली बार क्रिकेट प्रेमी टीम में उनके स्थान पर सवाल उठाने लगे हैं.
लोग सोशल मीडिया से लेकर दूसरी जगहों पर कह रहे हैं कि कोहली की नाकामी का असर भारतीय मिडिल ऑर्डर पर पड़ रहा है.
दूसरी ओर उनके समकालीन इंग्लैंड जो रूट, न्यूज़ीलैंड के केन विलियम्सन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ लगातार अपनी टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं.
वहीं 13 जुलाई को सौरभ गांगुली को ब्रिटिश पार्लियामेंट की तरफ से सम्मानित किया गया है.
सौरभ गांगुली ने बताया कि उन्होंने मुझे 6 महीने पहले संपर्क किया था. वे हर साल ये अवॉर्ड देते हैं. इस साल मुझे मिला है और मैं काफी खुश हूं.
-एजेंसी