पीएम मोदी के जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचते ही गूंजे भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे

National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी यूरोप के अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंच गए हैं। कुछ देर बाद वे बर्लिन में भारत-जर्मनी IGC बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज से मुलाकात करेंगे। वहीं शाम में वे जर्मनी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। बर्लिन से पीएम मोदी तीन मई को डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचेंगे।

पीएम के पहुंचते ही भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगने लगे

पीएम मोदी जब भारतीय समुदाय के लोगों के बीच पहुंचे तो वहां भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगने लगे। क्या बच्चे क्या महिलाएं सभी पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। इस दौरान पीएम मोदी भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

पीएम मोदी ने की भारतीय मूल के लड़के की प्रशंसा

देशभक्ति गीत गाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक युवा भारतीय मूल के लड़के की प्रशंसा की।

भारतीय समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होटल एडलॉन केम्पिंस्की पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम मोदी इस दौरान एक बच्चे से भी मिले जिसने कि गाना गाकर प्रधानमंत्री को सुनाया।

-एजेंसियां