आगरा: चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल के हत्यारों की तलाश में बिहार पुलिस ने मथुरा में डेरा डाल दिया है। पुलिस अभियुक्त भूषण पंडित और नीरज गौतम की तलाश में कई जगह दबिश भी दे रही है।
पुलिस के अनुसार, मथुरा के थाना हाईवे के देवीपुरा में रहने वाले भूषण पंडित और कोतवाली इलाके की पूजा एंक्लेव कॉलोनी में रहने वाले नीरज गौतम ने सुपारी लेकर अवधेश की पटना में हत्या की। पटना पुलिस ने दो दिन पहले यह खुलासा किया। मथुरा के सराफा कारोबारी निखिल अग्रवाल के ड्राइवर जितेंद्र ने इन दोनों का नाम लिया था, जिसके बाद पुलिस दोनों की तलाश में मथुरा में जमी हुई है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दोनों शूटरों का गैंगलैंड नामक गैंग है। इसमें कई शातिर अपराधी शामिल हैं। इस गैंग ने पिछले कुछ महीने से मथुरा में आतंक मचा रखा था। फायरिंग, मारपीट करके दहशत फैलाते थे। दो महीने में पुलिस ने इस गैंग के बीस से ज्यादा सदस्यों को जेल भेजा है।
बता दें कि आगरा और पटना में चांदी का कारोबार करने वाले अवधेश अग्रवाल की हत्या में बिहार पुलिस ने मथुरा के जैंत निवासी जितेंद्र को गिरफ्तार किया था। जितेंद्र मथुरा के चांदी कारोबारी निखिल अग्रवाल का चालक है।
पुलिस ने निखिल अग्रवाल को जांच चलने तक हर दिन पटना के पीरबहोर थाने में हाजिरी लगाने के लिए कहा है। पटना पुलिस का कहना है कि जितेंद्र ही गाड़ी से नीरज गौतम और भूषण पंडित को लेकर पटना गया। दोनों शूटर स्टेशन के पास रुके थे और अवधेश की फ्लैट में हत्या कर दी थी।