भारतीय टीम के होनहार युवा ओपनर शुभमन गिल ने ICC की लेटेस्ट वनडे बल्लेबाजी की रैंकिंग में नंबर-1 पोजिशन हासिल कर ली। रोहित के ओपनिंग जोड़ीदार ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़ा है। विश्व कप शुरू होने से पहले बाबर आजम नंबर वन थे जबकि शुभमन गिल डेंगू की वजह से देर से आए। एक ओर युवा ओपनर ने रन बरसाया तो दूसरी ओर बाबर आजम के बल्ले से बड़ी मुश्किल से रन निकले। यही नहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी पर अभी भी बरकरार हैं।
गिल ने श्रीलंका के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 23 रन बनाए थे। विश्व कप में खेली गई श्रीलंका के खिलाफ पारी ने उन्हें नंबर वन बनने में मदद की। अब उनके पास 830 रेटिंग पॉइंट हैं, जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम उनसे 6 पॉइंट्स पीछे हैं। इस लिस्ट में क्विंटन डि कॉक तीसरे नंबरर पर हैं। हालांकि पहले, दूसरे के बाद तीसरे स्थान वाले खिलाड़ी के बीच काफी अंतर है।
टॉप-10 में तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं
विश्व कप में रनों का अंबार लगा रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली भी शुभमन गिल के साथ टॉप-10 की रैंकिंग में शामिल हैं। विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं, जबकि रोहित शर्मा इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। ये दोनों जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं उसे देखते हुए आगे चलकर रैंकिंग बेहतर होने की उम्मीद है। इनका टॉप रैंकिंग में शामिल होना दर्शाता है कि भारतीय बल्लेबाज किस लेवल पर परफॉर्म कर रहे हैं।
Compiled: up18 News