प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए रवाना हुए श्रीकृष्‍ण जन्मस्थान के सचिव कपिल शर्मा

Regional

प्रोटोकोल के तहत निर्धारित समय पर अयोध्‍या पहुंच कर कपिल शर्मा 22 जनवरी को होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह और तथा राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम की हर विधि के साक्षी बनेंगे।

श्रीकृष्‍ण की जन्मभूमि के प्रतिनिधि की हैसियत से अयोध्‍या पहुंचकर रामलला के भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम में कपिल शर्मा की मौजूदगी लाखों ब्रजवासियों की भी भावनात्‍मक उपस्‍थित का अहसास कराएगी। साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से प्रार्थना करेगी कि शीघ्र ही वो अवसर प्रदान करें जिससे श्रीकृष्‍ण जन्मभूमि पर भी ऐसा आयोजन हो।

श्रीकृष्‍ण जन्मभूमि से अयोध्या धाम भेजे गये थे लड्डू

इससे पहले मकर संक्रांति 15 जनवरी को श्रीकृष्‍ण जन्मभूमि से प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए जन्मस्‍थान पर ही बने लड्डू भेजे गए थे।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.